For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : केकेआर-आरसीबी के अभ्यास सत्र में बूंदाबांदी के कारण रुकावट, मैच पर बारिश का खतरा

08:48 PM Mar 21, 2025 IST
ipl 2025   केकेआर आरसीबी के अभ्यास सत्र में बूंदाबांदी के कारण रुकावट  मैच पर बारिश का खतरा
Advertisement

कोलकाता, 21 मार्च (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले सत्र के शुरुआती मुकाबले की पूर्व संध्या पर लगातार बूंदाबांदी के कारण शनिवार को ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का अभ्यास सत्र समय से पहले ही समाप्त हो गया।

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' किया जारी
टीमों का अभ्यास निर्धारित समय शाम पांच बजे शुरू हुआ। करीब शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। इस कारण खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा। ईडन गार्डन्स उन कुछ स्थलों में से एक है, जहां पूरे मैदान को ढकने का इंतजाम है।

Advertisement

इससे खेल की सतह सुरक्षित बनी हुई है। मौसम विभाग के न्यू अलीपुर कार्यालय ने कल के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। इसमें कोलकाता सहित कई जिलों में गरज के साथ छींटे, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है।

शानदार उद्घाटन समारोह के साथ होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
बता दें कि, टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ होगी, जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पटानी अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रस्तावित है।

आईपीएल नियमों के अनुसार, लीग चरण के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है। इसका अर्थ है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10:56 बजे हैं। इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12:06 बजे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement