IPL 2025 : पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, लॉकी फर्ग्युसन आईपीएल से हुए बाहर; ये है वजह
मुल्लांपुर, 14 अप्रैल (भाषा)
IPL 2025 : लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की संभावना कम ही है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी पिछले सप्ताह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो गेंद फेंकने के बाद ही बाहर हो गए थे।
पंजाब की फील्डिंग भी चिंता का सबब
उनके बाएं पैर में चोट लगी है। होप्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पूर्व कहा कि फर्ग्युसन अनिश्चितकाल के लिए बाहर हैं। टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की उम्मीद कम ही है। उसे काफी चोट लगी है। पंजाब के लिए यह करारा झटका है क्योंकि बीच के ओवरों में लॉकी उनके प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। पंजाब की फील्डिंग भी चिंता का सबब रही है।
पिछला मैच हमारे लिए निराशाजनक था। हमें पता था कि इसमें काफी रन बनेंगे। हमने भी बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन कैच टपकाने से पराजय का सामना करना पड़ा। हम अभी तक 12 कैच छोड़ चुके हैं। अगर वे कैच ले लिए होते तो चार और एक का रिकॉर्ड होता। हम इस पर मेहनत कर रहे हैं। पंजाब ने तीन मैच जीते और दो हारे हैं। अगले दो मैचों में उसका सामना केकेआर व आरसीबी से होगा।