For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : धोनी के धुरंधरों की एक और हार, दिल्ली ने चेन्नई को 25 रनों से दी मात; राहुल का अर्धशतक

07:42 PM Apr 05, 2025 IST
ipl 2025   धोनी के धुरंधरों की एक और हार  दिल्ली ने चेन्नई को 25 रनों से दी मात  राहुल का अर्धशतक
Advertisement

चेन्नई, 5 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

लोकेश राहुल की 51 गेंद में 77 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से शिकस्त देकर मौजूदा सत्र में तीन मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली ने छह विकेट पर 183 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। चेन्नई की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है।

चेन्नई ने 11वें ओवर में 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 69) और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 30) ने 57 गेंद में 84 रन की अटूट साझेदारी कर हार के अंतर को कम किया। शंकर ने 54 गेंद की नाबाद पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। धोनी ने 26 गेंद की नाबाद पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। दिल्ली के लिए विप्रज निगम ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो जबकि कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली।

Advertisement

इससे पहले राहुल ने एक छोर संभालते हुए अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े। ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए लेकिन बाद मथिश पथिराना (31 रन पर एक विकट) ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकेश कुमार ने दूसरे ओवर में अपनी गेंद पर शानदार कैच लपककर रचिन रविंद्र (तीन) को चलता किया तो वही स्टार्क के खिलाफ अगले ओवर में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (पांच) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जैक फ्रेजर मैकगुर्क को कैच दे बैठे।

छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए निगम ने अपनी फिरकी में डेवोन कॉन्वे (13) को फंसाया। शिवम दुबे (18) ने इस गेंदबाज के खिलाफ चौका और छक्का जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में ट्रिस्टन स्टब्स को कैच दे बैठे। कुलदीप ने इसके बाद रविंद्र जडेजा (दो) को पगबाधा कर चेन्नई की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया। एक छोर से विजय शंकर बड़ा शॉट लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो दूसरी ओर से दिग्गज धोनी का बल्ला भी गेंद के साथ अच्छे से संपर्क नहीं कर पा रहा था। शंकर ने मोहित और फिर कुलदीप के खिलाफ चौके लगाये जिससे टीम ने 15वें ओवर में रनों का सैकड़ा पूरा किया।

टीम को आखिरी पांच ओवर में 78 रन चाहिए थे लेकिन शंकर और धोनी बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे। शंकर ने 17वें ओवर में 43 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। धोनी ने मैच लगभग हाथ से निकल जाने के बाद मोहित शर्मा के खिलाफ छक्का लगाकर अपने प्रशंसकों को खुश होने का कुछ मौका दिया। आखिरी ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ शंकर ने छक्का और धोनी ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद दिल्ली को पहले ओवर में उस समय बड़ा झटका लगा जब स्कोरबोर्ड पर खाता खुलने से पहले खलील अहमद (25 रन पर दो विकेट) ने पहले ओवर में आक्रामक बल्लेबाज फ्रेजर मैकगुर्क को चलता कर दिया।

विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने हालांकि दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी (बिना किसी सफलता के 50 रन) के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन बटोरते हुए आक्रामक तेवर दिखाए। राहुल त्रिपाठी की जगह टीम में आये चौधरी लाइन-लेंथ से सामंजस्य बिठाने के लिए जूझते दिखे। राहुल ने दूसरे छोर से खलील के खिलाफ अपनी पारी का पहला छक्का लगाया जिससे दिल्ली ने पावरप्ले में एक विकेट पर 51 रन बना लिए। पावरप्ले के बाद गेंदबाजी के लिए आये जडेजा (19 रन पर एक विकेट) ने पोरेल की 20 गेंद में 33 रन की पारी को खत्म किया।

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने क्रीज पर आते ही छक्के के साथ खाता खोला। वह भी हालांकि पोरेल की तरह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे और 11वें ओवर में नूर अहमद (36 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये।  अक्षर के आउट होने से पहले राहुल ने इस गेंदबाज के खिलाफ छक्का जड़ा था। उन्होंने जडेजा के खिलाफ अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाने के बाद 13वें ओवर मे पथिराना के खिलाफ एक रन लेकर 33 गेंद में आईपीएल करियर का 38वां अर्धशतक पूरा किया।

राहुल को इसके बाद समीर रिजवी (15 गेंद में 20 रन) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 33 गेंद में 56 रन जोड़े। इस साझेदारी को खलील ने जडेजा के हाथों रिजवी को कैच कराकर तोड़ा। स्टब्स ने 19वें ओवर में चौधरी के खिलाफ छक्का व चौका लगाया। पथिराना ने आखिरी ओवर में राहुल को आउट किया। आशुतोष शर्मा (एक) जडेजा के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement