For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : फिल सॉल्ट का छूटा कैच... तभी से बटलर ने लिया था प्रण, आज किया खुलासा

10:10 PM Apr 03, 2025 IST
ipl 2025   फिल सॉल्ट का छूटा कैच    तभी से बटलर ने लिया था प्रण  आज किया खुलासा
Advertisement

बेंगलुरु, 3 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के सीनियर बल्लेबाज जोस बटलर ने स्वीकार किया कि आईपीएल मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का कैच छोड़ने के बाद वह शर्मिंदा महसूस कर रहे थे।

बटलर ने 39 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए जिससे गुजरात की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीता। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बटलर ने मैच के बाद कहा कि मैं नहीं जानता कि ऐसा कैसे हुआ, लेकिन मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा था। हम सभी जानते हैं कि साल्ट कितना खतरनाक खिलाड़ी है। इसलिए मैं इसकी भरपाई बल्लेबाजी में करने को लेकर प्रतिबद्ध था।

Advertisement

बटलर ने आरसीबी के पहले ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर साल्ट का कैच छोड़ दिया था। बाद में स्वीकार किया कि उनकी टीम का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं था। एक टीम के रूप में पर हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं थी। हमने अच्छी फील्डिंग की होती तो हमें छोटे लक्ष्य का पीछा करना पड़ता। यह अच्छा है कि हम जीत हासिल करने में सफल रहे। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement