मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : दिल्ली की पिच पर लौटी क्रिकेट की धमक, गूंजा देशभक्ति का रंग

11:20 PM May 18, 2025 IST

नई दिल्ली, 18 मई (भाषा)
IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले के दौरान दर्शकों में भी देशभक्ति का जोश देखने को मिला। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मुकाबले की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान के लिए कतार में खड़े होकर अरुण जेटली स्टेडियम में देशभक्ति का जोश भर दिया।

Advertisement

इस मुकाबले के साथ निलंबन के बाद टूर्नामेंट की राष्ट्रीय राजधानी में वापसी हुई। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण आईपीएल रुक गया था। जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के कारण दिल्ली कैपिटल्स का पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया। रविवार को स्टेडियम में खिलाड़ियों के प्रवेश करते ही स्टैंड में ‘भारत माता की जय' और ‘वंदे मातरम' के नारे गूंज रहे थे। वार्म-अप के दौरान डिजिटल पैनल और विशाल स्क्रीन पर ‘थैंक यू आर्म्ड फोर्सेज' (शुक्रिया सशस्त्र बल) संदेश दिखाए गए।

पारी के ब्रेक के दौरान भी स्टेडियम में देशभक्ति के गाने बजे और लेजर शो के जरिए सैन्य बलों को धन्यवाद दिया गया। इस दौरान लेजर लाइट से मैदान पर ‘जय हिंद' और ‘सैल्टयूट टू आर्म्ड फोर्सेस' (सैन्य बलों को सलाम) जैसे संदेश उकेरे गए। जयपुर में भी इसी तरह के भावनात्मक दृश्य देखने को मिले जहां राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए कतार में खड़े थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Arun Jaitley Stadiumcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi CapitalsGujarat TitansHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार