IPL 2025 : जीत के लिए साई किशोर का नया हथियार कैरम बॉल, क्रुणाल पंड्या भी हुए हैरान
बेंगलुरु, 3 अप्रैल (भाषा)
IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के स्पिनर आर साई किशोर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपनी कैरम बॉल से बल्लेबाजों को गच्चा देने के लिए तैयार हैं। इसके लिए वह पिछले तीन-चार वर्षों से काम कर रहे थे।
किशोर ने यहां गुजरात टाइटंस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आसान जीत के दौरान अपनी कैरम बॉल से क्रुणाल पंड्या को हैरान कर दिया था। इस 28 वर्षीय स्पिनर ने मैच के बाद खुलासा किया कि वह पिछले कुछ सत्र से कैरम बॉल पर काम कर रहे थे। उन्होंने किसी भी तरह के मैच में अभी तक इसका उपयोग नहीं किया था।
किशोर ने आधिकारिक प्रसारक से कहा कि टी20 क्रिकेट में प्रासंगिक बने रहने के लिए आपको हमेशा अपने खेल में कुछ नया जोड़ना होगा। मैं पिछले तीन-चार वर्षों से इसका अभ्यास कर रहा था लेकिन मैंने कहीं भी इसका उपयोग नहीं किया था। मैं आईपीएल में इसका उपयोग करने को लेकर आश्वस्त था और मैंने खुद पर भरोसा बनाए रखा।