For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 : कप्तान अय्यर की बैटिंग देख पोटिंग हुए खुश, कहा- तीसरे गियर में बनी हुई है रॉल्स रॉयस

09:15 PM Apr 02, 2025 IST
ipl 2025   कप्तान अय्यर की बैटिंग देख पोटिंग हुए खुश  कहा  तीसरे गियर में बनी हुई है रॉल्स रॉयस
Advertisement

लखनऊ, 2 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत में शानदार अर्धशतक जमाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की तुलना 'तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस' से की है। अपनी टीम से बातचीत में पोंटिंग ने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि आईपीएल 2025 अभियान में कुछ भी हलके में नहीं लेना है।

अय्यर ने लगातार दूसरा नाबाद अर्धशतक जमाते हुए 52 रन बनाए, जिसके दम पर पंजाब ने 172 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 रन बनाए। निहाल वढेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जीत के बाद टीम बैठक में कहा कि कप्तान ने फिर इसे आसान बना दिया।

Advertisement

रॉल्स रॉयस अधिकांश समय तीसरे गियर में ही रही। इससे ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं है। अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाए थे। वह आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 149 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने टीम से कहा कि कुछ भी हलके में नहीं लेना है।

हमारा रवैया ठीक है और हम बतौर एक परिवार मेहनत करते रहेंगे। मैच दर मैच प्रदर्शन में निखार आएगा। पहले गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने पहले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए। लॉकी फर्ग्युसन ने दूसरे ओवर में 4 ही रन दिए। पावरप्ले के दो ओवरों में 7 रन देकर एक विकेट चटकाया। सबसे अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी चाहे पहला मैच खेल रहे हों या पहली बार मौका मिला हो, उनके योगदान में कमी नहीं है। यह लॉकी का पहला मैच था।

Advertisement
Tags :
Advertisement