For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले 14 दुकानदारों के काटे चालान

01:09 PM Jul 07, 2022 IST
सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले 14 दुकानदारों के काटे चालान
Advertisement

यमुनानगर/जगाधरी, 6 जुलाई (हप्र/निस)

सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को निगम की टीमों दोनों जोन में सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। दोनों जोन में निगम ने 14 दुकानदारों का चालान काटे। इस दौरान इन दुकानदारों पर 31 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर की गई कार्रवाई से शहर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने व इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। निगम एरिया में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के निर्देशों पर सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा व सीएसआई हरजीत के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं। बुधवार को जगाधरी जोन में एसआई अमित कांबोज, एसआई प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज, मंदीप, हरप्रीत व होमगार्ड के जवानों की टीम ने जगाधरी खेड़ा बाजार, बु‌ड़िया गेट चौकी, अग्रसेन चौक व अन्य बाजारों में दबिश दी। इस दौरान छह दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलिथीन, थर्माकोल प्लेट, गिलास व अन्य सामान बरामद किया गया। उनका ‌एसआई अमित कांबोज द्वारा मौके पर ही चालान किया गया। दो दुकानदारों का 10-10 हजार, एक दुकानदार से तीन हजार, दो दुकानदारों का 15-15 सौ रुपये व एक दुकानदार को पांच सौ रुपये का चालान किया गया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेताया कि भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया तो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×