संत कबीर जंयती के लिए दिया न्योता : खरकिया
गोहाना (सोनीपत) (हप्र) :
राज्य स्तरीय कबीर जंयती समारोह 11 जून को सिरसा में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकियां ने गोहाना, बड़ौता व आसपास के गांव में पहुंचकर जंयती में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि सर्व समाज संत कबीर जंयती की तैयारियां में लगा हुआ है। वहां भारी संख्या में पंहुचने की उम्मीद है। और मुख्यमंत्री समाज को कोई नयी सौगात दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि धानक समाज की सभी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। खरकिया ने कहा कि समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है। एकजुटता से समाज मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि यह जंयती न केवल कबीर के विचारों का प्रचार करेंगी। बल्कि समाज को एकता, भक्ति और भाईचारे का संदेश भी देगी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुमित नागर जताई, सोनीपत जिला अध्यक्ष विकास बामणिया, सतीश बामणिया बड़ौता, संजय बामणिया, साहिल, कार्तिक बामणिया, सुमित बामणिया,डब्बू बड़ौता आदि भी मौजूद रहे।