अजेय भारत, न्यूजीलैंड ढेर सेमी से शमी ले गये फाइनल में
मुंबई, 15 नवंबर (एजेंसी)
विश्वकप क्रिकेट में भारत फाइनल में पहुंचने तक अजेय बना रहा। विजय की इसी रफ्तार में बुधवार को वह फाइनल में पहुंच गया। इस जीत में जहां मैन ऑफ द मैच रहे शमी के सात विकेट हासिल करना शामिल रहा, वहीं दो खिलाड़ियों का शतक भी कारगर रहा। बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर भारत ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे फाइनल के विजेता से होगा। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।
इससे पहले भारत ने चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 117 गेंद पर 113 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई, जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बना कर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी सबसे महंगे लेकिन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 100 रन देकर तीन विकेट लिए।
सचिन बोले- वह लड़का आज 'विराट' बन गया
शतकों का अर्धशतक कोहली सचिन से भी हुए ‘विराट’
मुंबई (एजेंसी) : विराट कोहली बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए खेल के इतिहास में 50 एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने करियर की 279 वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया।