निवेशकों की पूंजी 5.99 लाख करोड़ घटी
07:45 AM Nov 05, 2024 IST
नयी दिल्ली, 4 नवंबर (एजेंसी)
शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 5.99 लाख करोड़ रुपये घट गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और इस सप्ताह के अंत में घोषित होने वाले फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले निवेशक सतर्क रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 941.88 अंक या 1.18 प्रतिशत गिरकर 78,782.24 अंक पर बंद हुआ। यह इस सूचकांक का छह अगस्त के बाद सबसे निचला बंद स्तर है। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,491.52 अंक पर आ गया था।
Advertisement
Advertisement