मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जीडी गोयनका स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह

10:30 AM Aug 04, 2024 IST

बहादुरगढ़, 3 अगस्त (निस)
एचएल सिटी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी विधिवत शुरुआत स्कूल के संगीत विशारद छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनोहरम गीत से हुई। उसके बाद नवनियुक्त विद्यार्थी समिति के विद्यार्थियों ने परेड का आयोजन करके प्रांगण में उपस्थित सभी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थी समिति में चुने गए सभी प्रतिभागियों को बैज लगाकर सम्मानित किया जाना था, क्योंकि इस क्षण समिति के सभी विद्यार्थियों में अपनी जिम्मेवारी निर्वाह के लिए आत्मविश्वास व जुनून था। सभी अलंकृत विद्यार्थियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।समारोह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य ने सभागार को संबोधित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यार्थी समिति में चुने गए सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में जिम्मेदारी निर्वाह के लिए यह एक उपयुक्त मंच है। उपस्थित अभिभावक ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित होगी। इसलिए स्कूल की इस पहल की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। आयोजन को लेकर स्कूल निर्देशिका शैलजा जून ने कहा कि विद्यार्थी जीवन के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के अवसर उनके अंदर एक बेहतर प्रतिनिधित्व की क्षमता विकसित करने का कार्य करेंगे और विद्यालय प्रबंधन इस तरह के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु कृत संकल्प है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement