मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जांच एजेंसियों को केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं मिला, जल्द ही बाहर आएंगे : भगवंत मान

07:48 AM Aug 21, 2024 IST
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सच्च खंड श्री नांदेड़ साहब में माथा टेकने के बाद बाहर आते हुए। -निस

छत्रपति संभाजीनगर/संगरूर, 20 अगस्त (एजेंसी/निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं मिला है। केजरीवाल और ‘आप’ के नेता कथित आबकारी नीति घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे हैं।
नांदेड हवाई अड्डे पर मान ने संवाददाताओं से कहा कि ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल से रिहा हो चुके हैं और केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे। मान तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब गुरुद्वारे में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिन में महाराष्ट्र के नांदेड पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं मिला है जो कथित आबकारी घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं उनके (केजरीवाल) लिए अरदास करूंगा। आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह बाहर आ गए हैं। उनको (जांच एजेंसियों) कुछ नहीं मिला है और वे हमारे नेताओं को जेल में रखने के लिए बार-बार समय ले रहे हैं।’
मान ने दावा किया कि यह ‘आप’ को तोड़ने की साजिश है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन अरविंद केजरीवाल एक विचारधारा हैं। आप किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन किसी विचार को नहीं। केजरीवाल जल्द ही बाहर आएंगे, और मैं उनके लिए अरदास करूंगा।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement