मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खालिस्तानी संबंध की जांच, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

09:11 AM Oct 22, 2024 IST

नयी दिल्ली, 21 अक्तूबर (एजेंसी)
दिल्ली में सीआरपीएफ के एक स्कूल के निकट हुए विस्फोट मामले में संभावित खालिस्तानी संबंध की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने सोमवार को विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन की विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ को पत्र लिखा। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि घटना से पहले वाली रात का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें एक संदिग्ध नजर आ रहा है। ऐसा संदेह है कि स्कूल की दीवार के पास एक फुट गहरे गड्ढे में प्लास्टिक बैग में लपेटकर एक ‘आईईडी’ रखा गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक टेलीग्राम पोस्ट में दावा किया गया कि यह विस्फोट भारतीय एजेंटों द्वारा कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों को निशाना बनाए जाने के जवाब में किया गया। ‘जस्टिस लीग इंडिया’ नाम से साझा किए गए पोस्ट में लिखा है, ‘अगर भारत की कायर एजेंसी और उनके आका सोचते हैं कि वे हमारी आवाज दबाने के लिए तथा हमारे सदस्यों को निशाना बनाने के लिए गुंडों को किराए पर ले सकते हैं, तो वे मूर्खों की दुनिया में रहते हैं। वे कल्पना नहीं कर सकते कि हम उनके कितने करीब हैं और हम किसी भी समय हमला करने में कितने सक्षम हैं। खालिस्तान जिंदाबाद।’
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उन विभिन्न बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी है जहां त्योहारी मौसम में खरीदारों की भीड़ रहती है। पुलिस ने रेलवे और मेट्रो के कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।

Advertisement

Advertisement