मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एम्पैनल एजेंसियों की कार्यप्रणाली की जांच शुरू

10:21 AM Aug 24, 2024 IST
गुरुग्राम में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डाॅ. बलप्रीत सिंह एम्पैनल की गई एजेंसी के काम का निरीक्षण करते हुये। - हप्र

गुरुग्राम, 23 अगस्त (हप्र)
बल्क वेस्ट जनरेटरों को कचरा प्रबंधन के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए एम्पैनल की गई एजेंसियों की कार्यप्रणाली की नगर निगम ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने सेक्टर-69 स्थित जेनपेक्ट बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया। वहां पर कचरा प्रबंधन का कार्य नगर निगम द्वारा एम्पैनल एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। डाॅ. बलप्रीत सिंह ने पहुंचकर कम्पोस्ट प्लांट, गार्बेज रूम तथा ई-वेस्ट रूम की जांच की। इस दौरान सभी कार्य काफी हद तक सही पाये गये। अतिरिक्त आयुक्त ने इसे और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत निगम क्षेत्र में स्थित सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को अपने कचरे का प्रबंधन स्वयं के स्तर पर अपने परिसर के अंदर ही करना होता है। नगर निगम द्वारा बीडब्ल्यूजी कचरा प्रबंधन के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए 14 एजेंसियों को एम्पैनल किया हुआ है। ये एजेंसियां बल्क वेस्ट जनरेटर्स के यहां कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करवा रही हैं। एजेंसियों की कार्यप्रणाली की जांच शुरू कर दी गई है तथा अधिकारी औचक निरीक्षण करके निरीक्षण करेंगे। जिन एजेंसी का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाएगा, उन्हें डि-एम्पैनल करने की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement