मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनाज मंडी में जांच पड़ताल, 6 आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई

07:28 AM Apr 10, 2025 IST
featuredImage featuredImage

बरवाला, 9 अप्रैल (निस)
सीएम फ्लाइंग ने अनाजमंडी में बीती रात 10 बजे तक गेहूं की बोरियों की जांच की। जांच के दौरान बोरियों में वजन ज्यादा मिला। उसके बाद बरवाला अनाज मंडी में 6 आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में प्रति आढ़ती 10 हजार जुर्माना और नोटिस दिए गए हैं। बरवाला अनाज मंडी के सचिव सुरेंद्र ढांडा ने बताया कि जिन आढ़तियों की गेहूं की बोरियों में वजन ज्यादा पाया गया है। उन सभी को 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है और नोटिस जारी कर चेतावनी दे दी गई है कि यदि भविष्य में फिर से कोई अनियमितता पाई गई तो उस फर्म का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इंस्पेक्टर सुखविंदर, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, सब इंस्पेक्टर सुशील, एएसआई संजय, इंस्पेक्टर नापतोल अशवनी कुमार, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर राजकुमार, मंडी सचिव सुरेंद्र ढांडा, मंडी सुपरवाइजर संजीत कुमार मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement