Inverter Battery Blast घर में इन्वर्टर बैटरी फटने से बुजुर्ग की मौत, पत्नी गंभीर
अमेठी, 11 जून (भाषा)
अमेठी में एक मकान के अंदर बुधवार सुबह इन्वर्टर की बैटरी फटने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मरदौली गांव में हुई।
पुलिस के अनुसार, इन्वर्टर की बैटरी में विस्फोट होने से घायल 62 वर्षीय नौरंग बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी, 60 वर्षीय अनुसूया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने बाद में उन्हें गौरीगंज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित के छोटे भाई उदयभान सिंह ने कहा कि विस्फोट घर के अंदर हुआ, जहां इन्वर्टर रखा हुआ था। अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि अनुसूया सिंह की चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। संग्रामपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) बृजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।