मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कोविड-19 के लिए इंट्रानेजल टीका विकसित

07:09 AM Aug 28, 2024 IST

नयी दिल्ली (एजेंसी) : ‘इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड’ (आईआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने कोविड-19 के लिए इंट्रानेजल टीका (नाक से दी जाने वाली दवा) विकसित किया है। कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के साथ मिलकर सार्स-सीओवी-2 से निपटने के लिए नाक से दी जाने वाली दवा विकासित की है। इसमें सूई का इस्तेमाल नहीं होता है।
आईआईएल के एमडी के आनंद कुमार ने एक बयान में कहा कि इस प्रकार के टीकाकरण से आईआईएल का लक्ष्य टीकाकरण दर को बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों तथा समुदायों को सुरक्षित करना है। कंपनी के अनुसार अब भी कोविड-19 से दुनिया में हर हफ्ते लगभग 1,700 लोगों की मौत होती है।

Advertisement

Advertisement