मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ा, लाखों का माल बरामद

07:20 AM Aug 24, 2024 IST

हमीरपुर, 23 अगस्त (निस)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के पैतृक आवास के निकट जल शक्ति विभाग की पाइपें चोरी करने आए दो युवकों को पकड़ कर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरों से करीब 50 से 60 लाख रुपए का माल बरामद किया है। वहीं एक बिना नंबर का ट्रक तथा एचआर बीसी 1468 नंबर की कार को भी कब्जे में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की अमलेहड पंचायत के कुछ लोगों ने गत रात्रि पुलिस को क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों की सूचना देते बताया कि गांव में सड़क किनारे रखी विभाग की पाइपों को कुछ लोग ट्रक में लोड कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने मुख्य आरक्षी कुशल कुमार की अगुवाई में एक टीम को मौका पर भेजा, तब तक काफी लोग वहां जमा हो गए थे। जिन्होंने बताया कि दो वाहनों में करीब सात लोग आए थे, जिनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने चोरी के आरोप में सद्दाम हुसैन निवासी गांव चठियार कठुआ तथा मोहम्मद शब्बीर निवासी गांव कल्याल कठुआ जम्मू क्षेत्र को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस को ट्रक में रखी 5, 8 और 10 इंच की 60 पाइपें बरामद हुई हैं। पुलिस को अंदेशा है कि शिमला लंज और शाहपुर आदि क्षेत्रों में हुई ऐसी चोरियों में इनका हाथ हो सकता है। वहीं अन्य राज्यों में भी इनके द्वारा चोरी की घटनाओं में शामिल होने का संदेह है। डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है तथा उनके साथियों को भी तलाश तेज कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement