मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चीनी मिल में इंटरनेट बाधित, एडवांस टोकन बुकिंग सिस्टम ठप

10:03 AM Apr 09, 2024 IST

सोनीपत, 8 अप्रैल (हप्र)
सोनीपत सहकारी चीनी मिल में रविवार रात इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई, जिसके चलते एडवांस टोकन बुकिंग सिस्टम बंद हो गया। इससे मिल प्रशासन के साथ-साथ किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मिल प्रशासन द्वारा इस संंबंध में बीएसएनएल को शिकायत की गई थी, जिसके बाद बीएसएनएल की टीमें फॉल्ट को दूर करने की कवायद में जुटी हुई है मगर अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पायी।
बता दें कि सोनीपत चीनी मिल प्रदेश में सबसे हाईटेक चीनी मिलों में शुमार है। मिल की कार्यप्रणाली पूरी तरह से ऑनलाइन है।
किसानों के लिए पर्ची जारी करने से लेकर टोकन बुकिंग तक की प्रक्रिया किसान ऑनलाइन तरीके से करते हैं। किसानों की सुविधा के लिए ‘मेरी पर्ची-मेरी मर्जी’ जैसी योजनाएं भी लागू की गई हैं। परंतु रविवार रात को इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण मिल की ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ गई।
यार्ड में लग सकता है जाम
मिल प्रशासन द्वारा यार्ड में लगने वाली जाम की समस्या के समाधान के लिए मौजूदा पिराई सत्र में एडवांस टोकन बुकिंग सिस्टम लागू किया है। जिसके अंतर्गत किसान ऑनलाइन तरीके से ही अपने टोकन की बुकिंग घर बैठे ही कर लेता है। जिस समय उसका टोकन नंबर नजदीक पहुंचता है, किसान अपना गन्ना लेकर मिल की तरफ रवाना हो जाता है। परंतु सोमवार को इंटरनेट सेवाएं बाधित होने की वजह से ऑनलाइन एडवांस टोकन बुकिंग सिस्टम ठप हो गया। अगर नेट सेवाएं अधिक समय तक बाधित रही तो यार्ड में जाम जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। चीनी मिल के एमडी संजय कुमार ने कहा कि रविवार रात के समय मिल की इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई थी। जिसके कारण मिल की ऑनलाइन सेवाएं और मिल का एप बंद हो गया। इस संबंध में बीएसएनएल को शिकायत भेजी गई है।
इंटरनेट सेवाएं बहाल होते ही ऑनलाइन सेवाएं फिर से शुरू हो जायेंगी। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कारगर कदम उठाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement