मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजपुरा के 27 गांवों में बनाये जायेंगे अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम : नीना मित्तल

10:56 AM Jul 12, 2025 IST

राजपुरा, 11 जुलाई (निस)
पंजाब सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने व गांवों के नौजवानों को सेहतमंद जीवन के लिये प्रेरित करने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। इसी के चलते राजपुरा के 27 गांवों में 7.32 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम बनाये जायेंगे। इस संबंध में विधायक नीना मित्तल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने गांवों का स्तर ऊंचा उठाने व खेल स्टेडियम का जाल बिछाने की योजना के तहत एक बढ़ा कदम उठाया है। यह स्टेडियम गांवों के नौजवानों के लिये सिर्फ खेलों का मक्सद नहीं होंगे बल्कि यह सेहतमंद जीवन शैली तथा नशा विरोधी जागरूकता का केंद्र भी बनेंगे। विधायक ने बताया कि विधानसभा इलाका राजपुरा के गांवों में खेल स्टेडियम बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में दो एकड़ से ज्यादा जमीन उपलब्ध होगी, वहां पर आधुनिक सुविधाओं वाले स्टेडियम बनाये जायेंगे, हर स्टेडियम में मार्डन ट्रैक व खेल मैदान होंगे। इनमें फुटबाल, बैडमिंटन, कबड‍्डी व वालीबाल के लिये विशेष मैदान होंगे, इसके इलावा नौजवानों की सेहत का ध्यान रखते हुये ओपन जिम व सैरगाह भी बनाये जायेंगे।
यह स्टेडियम नौजवान पीढ़ी को मोबाइल व नशों से दूर रख कर खेलों की तरफ मोड़ेंगे। इसके अलावा पंजाब सरकार की यह योजना गांवों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मददगार साबित होगी।

Advertisement

Advertisement