पलवल में 180 एकड़ में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय मॉर्डन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
पलवल, 9 जून (हप्र)
पलवल भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला व लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेन्द्र पाल राणा ने आज सोमवार को पलवल के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए लोगों का विश्वास जीतने में विश्वास रखती है, यही कारण है कि पिछले 11 वषों में भाजपा सरकार ने पलवल को विकास की पटरी पर लाकर अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलवल को अंतराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने की बडी घोषणा कर जिले को एक बड़ी सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम की मांग पर मुख्यमंत्री ने यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मॉर्डन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की घोषणा कर पलवल जिले का नाम अब विश्व स्तर पर अपनी पहचान कायम करेगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बहरौला गांव की 180 एकड़ भूमि को इस बड़ी परियोजना के लिए चुना है। क्योंकि यहां से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और मुम्बई जैसे बड़े महानगरों की सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। इस बड़ी योजना के पूरी होने पर यह इलाका विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता वीरपाल दीक्षित व खेल राज्यमंत्री के मीडिया सचिव नितिन शर्मा भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
भाजपा नेताओं ने पत्रकारों के समक्ष मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पलवल विधानसभा के लिए की गई घोषणाओं पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम पलवल को विकास की बुलंदियों पर ले जाने के लिए दिनरात प्रयासरत हैं जिसके तहत युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।