मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रवि कैलरम का स्वागत

08:43 AM May 21, 2024 IST
कलायत के गांव कैलरम में सोमवार को पीतल की गदा भेंट कर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि कैलरम का स्वागत करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

कलायत, 20 मई (निस)
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रवि कैलरम का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। गांव कैलरम के दादा खेड़ा परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रवि को सर आंखों पर बिठाया।
गांव के युवाओं द्वारा सम्मान स्वरूप खिलाड़ी रवि को पीतल की गदा भेंट की गई। कोच राजेंद्र व मास्टर मनदीप ने बताया कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबोर्न आदि शहरों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। करीब एक महीने तक चली कबड्डी प्रतियोगिता में अलग देश पाकिस्तान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी टूर्नामेंट में रवि ने 204 में से 187 रेडों में सफलता हासिल की। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए रवि को बेस्ट रेडर का खिताब मिला है। स्वागत समारोह में गांव के युवा जगदीप, कुलदीप, राजेंद्र, अजय कुमार, संजय, मनदीप आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement