इंटरनेशनल जर्नल ऑफ अप्लाइड एंड बिहेवियरल साइंस का विमोचन
कैथल, 4 दिसंबर (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय, कैथल में विश्वविद्यालय का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल (ऑनलाइन) का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर राजीव दहिया ने अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल इंटरनेशनल जर्नल आफ अप्लाइड एंड बिहेवियरल साइंस का विमोचन किया और अपनी शुभकामनाएं पूरी टीम को दी। रिसर्च डायरेक्टर एवं जर्नल चीफ एडिटर डॉ. संदीप सिहाग ने कहा कि रिसर्च बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है जो समाज को नई दिशा देता है और विश्वविद्यालय का यह अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल रिसर्च के क्षेत्र में अपनी भूमिका को बहुत अच्छे से निभाएगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन संदीप चहल, डायरेक्टर बलराज ढांडा, डॉ. संदीप चहल, डीन आफ एकेडमिक्स प्रोफेसर आरके गुप्ता, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर मंजीत जाखड़, डीन ऑफ कॉमर्स रेखा गुप्ता, डीन आफ लॉ डॉक्टर सुरेंद्र कल्याण, डीन आफ फार्मेसी डॉ राजीव, संपादक मंडल से डॉक्टर रेनूबाला, डॉ मुकेश राणा, डॉ. रविंद्र पांडे, डॉक्टर महेंद्र मुंडे, डॉक्टर अमृता सोनी, डॉ रवि गहलावलत, डॉक्टर अनिल दहिया, दीपक गौड एवं अन्य सभी प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।