अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव: डीसी ने किया आयोजन स्थल का दौरा
09:02 AM Dec 06, 2024 IST
गुरुग्राम (हप्र): गुरुग्राम के जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में 9 से 11 दिसंबर तक मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों के लिए आज अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया और नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने आयोजन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां लगाए जाने वाली स्टाल, मंच साज-सज्जा, सफाई व्यवस्था, पांडाल आदि के लिए दिशा-निर्देश दिए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग व उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में 9, 10 और 11 दिसंबर को गुरूग्राम में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जाएगा। इसी सिलसिले में आज कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एएलसी कुशल कटारिया व नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल का दौरा किया।
Advertisement
Advertisement