राजकीय महाविद्यालय कालका में मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
कालका (पंचकूला), 15 अक्तूबर (हप्र)
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में सेलिब्रेशन आफ डेज़ समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर लड़कियों के अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने, समाज में उनकी स्थिति को सुधारने और लड़कियों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2024 का थीम है- भविष्य के लिए लड़कियों की दृष्टि।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त महिलाओं के व्यक्तित्व पर आकर्षक पोस्टर बनाए। विद्यार्थियों ने अरुणा आसिफ अली, सावित्रीबाई फुले, कल्पना चावला, सरोजिनी नायडू, आनंदीबाई, ऐनी फ्रैंक, रानी लक्ष्मीबाई, मदर टेरेसा, अमृता प्रीतम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के व्यक्तित्व पर पोस्टर बनाए। कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीतू चौधरी, प्रोफेसर डॉ. बिंदु, प्रोफेसर डॉ. नवनीत नैंसी, प्रोफेसर डॉ. बिंदु रानी, प्रोफेसर डॉ. प्रदीप, डॉ. जगपाल, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता, डॉ. नमिता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।