For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जीरकपुर में स्थापित करवाएंगे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र : प्रणीत

06:50 AM May 28, 2024 IST
जीरकपुर में स्थापित करवाएंगे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र   प्रणीत
जीरकपुर में सोमवार को भाजपा उम्मीदवार प्रणीत कौर चुनाव प्रचार करते हुए। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 27 मई (हप्र)
पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार प्रणीत कौर के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पटियाला की फतेह रैली के दौरान पंजाब को विकसित बनाने का संकल्प लेने वाले प्रधाननंत्री नरिंदर मोदी जीरकपुर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र को स्थापित कर विकसित पंजाब की नींव रखेंगे। यह जानकारी प्रणीत कौर ने आज लालड़ू, डेराबस्सी और जीरकपुर में आयोजित चुनाव जनसभाओं में भारी संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए दी। ये जनसभाएं चुनाव इंचार्ज एसएमएस संधू और बन्नी संधू द्वारा आयोजित की गई थीं। भाजपा नेता प्रणीत कौर ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र के जरिए कम लेनदेन लागत, पंजी तक आसान पहुंच, योग्य श्रम शक्ति, राजनीतिक स्थिरता और गतिशील व्यापार को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये केंद्र भारतीय अर्थव्यवस्था की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र और वैश्विक अर्थ व्यवस्था के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मंच के रूप में सेवा प्रदान करेगा । प्रणीत कौर ने कहा कि अंतराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के जरिए पंजाब के छोटे उद्योग भी अन्य देशों के साथ कारोबार कर सकेंगे। इस कारोबार को प्रफुलित बनाने के लिए वित्तीय केंद्र हरेक पहलू से कारोबारी की सहायता करेगा और कारोबारी को हरेक तरह के जोखिम से भी बचाएगा। पटियाला जिले में इस समय राजपुरा और नाभा में सबसे अधिक उद्योग विकसित हुए हैं और इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए जीरकपुर का वित्तीय केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मौके पर भाजपा लीडर मुकेश गांधी, विक्रांत पवार, सुनील राणा, गुरमीत सिंह टिवाणा, गुलजार टिवाणा, श्रुति भारद्वाज, रविन्द्र बत्रा, निर्मल सिंह निम्मा, पुष्पिंदर मेहता, सुरिंदर राणा समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×