मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एवं स्व. सुशीला देवी की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन

08:32 AM Dec 04, 2024 IST

रोहतक, 3 दिसंबर (हप्र)
एलपीएस बोसार्ड एवं हरिओम सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एवं स्व. सुशीला देवी की 5वीं स्मृति में शहर में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि मुख्य समारोह सेक्टर स्थित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर बाबू मिठन लाल गिरीश गुप्ता सहारा आश्रम में हुआ। सर्वप्रथम महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज, महंत कालीदास, महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, संस्थान के प्रधान अनिल शर्मा, सुभाष तायल व नरेशानंद ने द्वीप प्रज्जवलित कर स्व. सुशीला जैन के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही स्व. सुशीला जैन के जीवन पर प्रकाश भी डाला। इस अवसर पर एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और अच्छे कर्म ही व्यक्ति की अलग पहचान भी बनाते है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से हमेशा जरूरमंद लोगों की मदद जरूर करनी चाहिए, क्योकि निस्वार्थ भाव से की गई दूसरों की मदद करने से हमेशा मन को बहुत सकुन मिलता है। राजेश जैन ने कहा कि माता-पिता से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं होता है, क्योंकि वे निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों की परवरिश करते हैं, लेकिन आधुनिकता के बदलते युग में बच्चे अपने माता पिता एवं बुजुर्गों को भूल जाते हैं, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि मां-बाप व बुजुर्गों की सेवा व सम्मान करने से ही जीवन में तरक्की ही तरक्की संभव है। पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन द्वारा किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों की जमकर सराहना की। समारोह में जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीनें, साइकिलें, इलेक्ट्रॉनिक ट्राय साइकिल व दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर योगेश अरोड़ा, संजय खुराना, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, विजय खुराना, अश्वनी पाहवा, एनके भुटानी, डॉ. दिनेश, देवेन्द्र शर्मा, सुभाष वधवा, हरीश दुआ, डॉ. अमूल, डॉ. आशीष, डॉ. मोनिका प्रीत कौर, डॉ. अर्चना का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

Advertisement