मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

International Cycling Camp : फतेहाबाद की छात्रा निशा बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन, PM मोदी ने किया सम्मानित

08:29 PM Feb 14, 2025 IST
फतेहाबाद के एमएम कॉलेज की छात्रा निशा को सम्मानित करते पीएम नरेन्द्र मोदी। हप्र

फतेहाबाद, 14फरवरी (हप्र)।

Advertisement

दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आरडीएस साइकलिंग कैंप में एमएम कॉलेज फतेहाबाद की छात्रा निशा बिश्नोई ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निशा बिश्नोई को सम्मानित किया गया। पीएम द्वारा कॉलेज की छात्रा को सम्मानित किए जाने से कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई।

एमएम एजुकेशन सोसायटी, थर्ड हरियाणा गल्र्ज बटालियन हिसार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञान पांडे, कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व एनसीसी अधिकारी कैप्टन रजनी वर्मा ने निशा बिश्नोई को बधाई दी है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि मनोहर मैमोरियल कॉलेज की एनसीसी कैडेट निशा बिश्नोई का अंतरराष्ट्रीय आरडीएस साइकलिंग कैंप के लिए चयन हुआ था।

Advertisement

देश के युवाओं को सेना में भर्ती होकर देशसेवा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस साइकलिंग कैंप का आयोजन किया गया था। कैप्टन रजनी वर्मा ने बताया कि इस कैंप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत निशा बिश्नोई पुत्री महेन्द्र सिंह निवासी धांगड़ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया। निशा बिश्नोई ने इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर थल सेना कैंप में भाग लिया था।

एमएम कॉलेज की कैडेट ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने का काम किया। प्राचार्य ने कहा कि निशा बिश्नोई की इस सफलता ने ना केवल कॉलेज बल्कि पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि निशा ने यह उपलब्धियां हासिल कर समाज को संदेश देने का काम किया है कि लड़कियां आज के समय में हर स्तर पर आगे बढ़ रही हैं। साथ ही देशसेवा में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi NewsInternational RDS Cycling Camplatest newsMM College Fatehabadnew delhi newsPM Narendra ModiStudent Nisha Bishnoiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज