पीजीआई में पेम्फिगस और पेम्फिगॉइड पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
05:28 AM Nov 19, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 18 नवंबर (ट्रिन्यू)
पीजीआई चंडीगढ़ के चर्मरोग विभाग ने पेम्फिगस और पेम्फिगॉइड जैसी जटिल ऑटोइम्यून बीमारियों पर एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 315 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और नई शोध पद्धतियों और उपचार विधियों पर चर्चा की गई।
आधे दिन की कार्यशाला में पेम्फिगस और पेम्फिगॉइड रोगों के निदान और उपचार में उन्नत तकनीकों, जैसे लक्षित चिकित्सा और उन्नत निदान परीक्षणों पर विचार किया गया। शोध में यह पाया गया कि ये नई विधियां रोगों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती हैं। इस सम्मेलन में एक विशेष सत्र में, एक मरीज ने अपनी बीमारी और इलाज के अनुभवों को साझा किया, जिससे शारीरिक और मानसिक प्रभावों को बेहतर समझने का अवसर मिला।
Advertisement
Advertisement