श्री कपिल मुनि मंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क पर बिछाए जाएंगे इंटरलॉकिंग सीमेंट पेवर ब्लॉक
कलायत, 22 जनवरी (निस)
श्री कपिल मुनि धाम को जाने वाली मुख्य सड़क पर तारकोल व बजरी की लेयर उखाड़ कर सीमेंट पेपर ब्लॉक लगाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग की देखरेख मे मशीन से सड़क की मिलिंग करवाई जा रही है।
लोक निर्माण विभाग जेई संजीव कुमार ने बताया कि पुराने नेशनल हाईवे से महाराणा प्रताप चौक तक करीब 500 मीटर लंबी सड़क पर सौंदर्यीकरण हेतु करीब 40 लख रुपये की लागत से रंग-बिरंगे सीमेंट पेपर ब्लॉक बिछाए जाएंगे।
सीमेंट पेवर ब्लॉक लगाने से पहले मशीन से सड़क की मिलिंग करवाई जा रही है। तारकोल व बजरी से बनी सड़क की ऊपरी लेयर उतारने का कार्य अगले दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा। उसके बाद रास्ते को समतल कर 80 एमएम के इंटरलॉकिंग सीमेंट पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। इंटरलॉकिंग सीमेंट पर ब्लॉक की सड़क तैयार होने पर जल भराव की स्थिति और बरसात के मौसम में बार-बार सड़क टूटने की समस्या से निजात मिलेगी।