मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिवसेना के गुटों में रोचक जुबानी जंग

07:41 AM Apr 07, 2025 IST

मुंबई, 6 अप्रैल (एजेंसी)
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच तीखी जुबानी जंग रोचक दौर में पहुंच गई है, जहां एक-दूसरे का मखौल उड़ाने के लिए दोनों धड़े रोचक संक्षिप्त शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिंदे को ‘ए सं शि’ कहना शुरू कर दिया है, जो उपमुख्यमंत्री के पूरे नाम एकनाथ संभाजी शिंदे का संक्षिप्त रूप है। शिंदे ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या यूटी (उद्धव ठाकरे का संक्षिप्त नाम) का मतलब ‘उपयोग करो और फेंको’ है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि उद्धव ठाकरे का शिंदे पर ताजा कटाक्ष उनके द्वारा शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को अपनी पार्टी के शुभंकर के रूप में इस्तेमाल करने पर है। पदाधिकारी ने कहा, ‘उन्हें (शिंदे को) अपने पिता के नाम का इस्तेमाल करना चाहिए और बाल ठाकरे की विरासत और पार्टी पर दावा करने के बजाय अपनी खुद की पार्टी बनानी चाहिए।’ विभाजन के बाद शिंदे के गुट को शिवसेना नाम और ‘धनुष-बाण’ चिह्न मिला, जबकि ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट को शिवसेना (उबाठा)नाम दिया गया और इसको ‘मशाल’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।

Advertisement

Advertisement