For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले

10:34 AM Nov 25, 2024 IST
हरियाणा राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में हुए रोचक मुकाबले
बहादुरगढ़ में पहलवानों से हाथ मिलवाकर कुश्ती मुकाबला शुरू कराते खरखौदा विधायक पवन कुमार, एसोसिएशन महासचिव राकेश कोच। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 24 नवंबर (निस)
शहर के सेक्टर 2 स्थित लेफ्टिनेंट महीपत सिंह कॉलेज में चल रही हरियाणा राज्य प्रतियोगिता में रविवार को हैवीवेट समेत अन्य कुश्ती मुकाबले हुए। महिला वर्ग के मुकाबले भी आकर्षक रहे। खरखौदा के विधायक पवन कुमार ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती की शुरुआत कराई। इस प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक पहलवान पहुंचे। एसोसिएशन महासचिव राकेश कोच ने अतिथियों का फूलमालाओं और पगड़ी से सम्मान किया। मुख्य अतिथि पवन कुमार ने कहा कि हरियाणा पहलवानों का प्रदेश है और सरकार खेल खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देती है। राकेश कोच ने बताया कि कुश्ती मुकाबले सुबह 10 बजे शुरू होकर देर रात तक जारी रहे।

Advertisement

परिणाम इस प्रकार रहे :

61 किलोग्राम : दीपक (सोनीपत) ने पहला, साहिल कुंडू (रोहतक) ने दूसरा, राहुल (भिवानी) ने तीसरा और आकाश (सोनीपत) ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
65 किलोग्राम : सिद्धार्थ (झज्जर) पहले, अतुल (पानीपत) दूसरे, मोहित (झज्जर) तीसरे और विक्की (जींद) चौथे स्थान पर रहे।
70 किलोग्राम : अनुज (फतेहाबाद) पहले, सावन (सोनीपत) दूसरे, विकास (तीसरे) और तरुण (झज्जर) चौथे स्थान पर रहे।
79 किलोग्राम : अमित (सोनीपत) ने पहला, परविंद्र (झज्जर) ने दूसरा, पुनीत (सोनीपत) ने तीसरा और सूरज (सोनीपत) ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement