छोटी जोत के दौरान लेन-देन करने वाले किसानों का ब्याज माफ
झज्जर, 8 सितंबर (हप्र)
द झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. ने जिले के छोटी जोत के 68091 किसानों को दिए गए ऋण पर 8.17 करोड़ का ब्याज माफ किया है। फसली ऋण की समय पर अदायगी करने वाले किसानों को तीन प्रतिशत ब्याज राहत केन्द्र की ओर से मिली है, जबकि चार प्रतिशत की दर से ब्याज राहत हरियाणा सरकार प्रदान करती है।
अब राज्य के प्रत्येक किसान को ब्याज रहित फसली ऋण प्रदान किया जा रहा है। बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित बैंक परिसर में बैंक की 22वीं वार्षिक आमसभा में बैंक के अधिकारियों को कार्य प्रणाली में तेजी, पारदर्शिता और नई तकनीक का इस्तेमाल लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिक से अधिक किसानों को फसली ऋण देने के निर्देश दिए हैं। पूंजी का आवागमन बना रहे, इसलिए जरूरी है कि पुराने ऋणों का भुगतान किया जाए।
किसानों के लिए यह मुश्किल इसलिए नहीं है, क्योंकि इसके ब्याज का भुगतान उन्हें नहीं करना पड़ रहा। नीलम अहलावत ने बताया कि सभी पैक्सों के कंप्यूटीकरण का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है।