For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गुजरात से गिरफ्तार, 28 लाख की शराब बरामद

10:14 AM Apr 23, 2025 IST
अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गुजरात से गिरफ्तार  28 लाख की शराब बरामद
Advertisement

गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हप्र)
नूंह पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गुजरात से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने लगभग 28 लाख रुपये की शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब सरगना नीलेश को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मंगलवार को सीआईए प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि तावड़ू पुलिस ने 8 फरवरी को गुढा मोड, बिलासपुर रोड से अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। ट्रक से लगभग 20 लाख रुपये की शराब बरामद की गई थी। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर आदिल निवासी इस्लामाबादी मौहल्ला उटावड को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आसिक निवासी बघौला थाना फिरोजपुर झिरका का नाम सामने आया। पुलिस ने 14 फरवरी को आसिक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीसरे आरोपी कासिफ निवासी सुखपुरी को पकड़ लिया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो सारे राज खुलते चले गए।
पूछताछ में शराब तस्करी के सरगना नीलेश सिंधी का नाम सामने आया। पुलिस ने गुजरात में नीलेश सिंधी के ठिकानों पर छापे मारे। नीलेश को पुलिस ने उसके गोदाम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, नीलेश के इस कारोबार में उसका पार्टनर कालू टोपी भी शामिल है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शराब सरगना नीलेश सिंधी गुजरात पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था। आरोपित पर लगभग शराब तस्करी से जुड़े 70 मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisement

भिवानी में दो नशा तस्कर पकड़े

भिवानी (हप्र) :

भिवानी थाना एरिया के बाईपास से अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले में दो नशा तस्करों को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा एनसीबी भिवानी यूनिट के इंचार्ज उपनिरीक्षक बर्लिन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार के निर्देशन में उप निरीक्षक मक्खन सिंह टीम के साथ थाना सिटी भिवानी के एरिया मे ताऊ देवीलाल चौक लोहारु रोड पर मौजूद था। तभी पता चला कि दो नशा तस्कर ट्रक में अवैध नशीले पदार्थ भरकर लोहारु की तरफ से आ रहे हैं। पुलिस टीम ने डबास काॅलोनी के नजदीक भिवानी बाईपास पर नाका लगाकर ट्रक से भारी मात्रा मे अवैध नशीले पदार्थ अफीम और चूरा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरुसरण सिंह और जसबीर सिंह के रूप मे हुई है। वे थाना भुना जिला फतेहाबाद के रहने वाले हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement