मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआईआईएलएम विवि में इंटर डिपार्टमेंट डिबेट कंपटीशन

06:51 AM Oct 20, 2023 IST
कैथल एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में विजेता छात्रों को पुरस्कार देते हुए वीसी। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में एक इंटर डिपार्टमेंट डिबेट कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया। वाद-प्रतिवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को वातावरण परिवर्तन, जी-20 समूह सम्मेलन, वातावरण गिरावट और प्रदूषण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कीटनाशक और उर्वरक नामक विषय दिए गए। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए इस प्रकार की वाद-प्रतिवाद प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी हैं। डॉ. उज्ज्वला शर्मा, डॉ. दीपक कुमार एवं प्राध्यापिका उषा रानी इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय चेयरमैन संदीप चहल, कुलसचिव डॉ. राजीव दहिया, उप कुल सचिव डॉ. मनीष मिश्रा, डायरेक्टर रिसर्च डॉ. पवन दशमाना, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मंजीत जाखड़ मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. मनोज कुमार, सहायक कुलसचिव सरबजीत, डॉ. विकासदीप कोहली, प्रॉक्टर डॉ. बलविंदर सिंह, डॉ. एकता चहल डा. सुमन, डॉ. महेंद्र मुंडे, डॉ. शालू गर्ग, डॉ. आरती, डॉ. प्रीति, प्राध्यापक अमरजीत, नवीन, अरविंद, विक्रम, प्राध्यापिका शिवानी चहल, रीना, आरती, सर्मित कौर, सभी विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement