मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉग स्क्वायड के साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कोर्ट परिसर की सघन जांच

10:04 AM Apr 30, 2025 IST
चरखी दादरी में मंगलवार को बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान और बसों की जांच करते पुलिसकर्मी। -हप्र

चरखी दादरी, 29 अप्रैल (हप्र)
पुलिस ने मंगलवार को स्पेशन चैकिंग अभियान चलाया और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कोर्ट परिसर में भी डाॅग स्क्वायड की टीम के साथ गहनता से जांच की। जांच के दौरान कहीं से भी कोई संदिग्ध पदार्थ व व्यक्ति नहीं मिला।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने डाग स्क्वायड की टीम के साथ शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर में डाग स्क्वायड द्वारा सभी जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों व बसों के अंदर सामान को भी चेक किया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से चेकिंग की गई, इस दौरान कोई भी संदिग्ध पदार्थ या व्यक्ति नहीं मिला। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई। उन्होंने बताया कि डाग स्क्वायड की टीम के साथ सुरक्षा की दृष्टि से यह चेकिंग अभियान चला या गया।

Advertisement

Advertisement