For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत में बनेगा इंटेग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

10:17 AM May 21, 2025 IST
सोनीपत में बनेगा इंटेग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
सोनीपत में मंगलवार को बैठक में संबंधित अधिकारियों से योजनाओं पर चर्चा करते शहरी विकास सलाहकार डीएस ढेसी।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 20 मई (हप्र)
शहरी विकास के सलाहकार डीएस ढेसी ने कहा कि हमें सोनीपत शहर में एक विकसित शहर की अवधारणा के तहत शहरी सेवाओं की निगरानी, समन्वय और प्रबंधन करना है। जिसमें शहर के संसाधनों का कुशल उपयोग कर नागरिकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए शहर में एक इंटेग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) स्थापित किया जाएगा। ढेसी मंगलवार को लघु सचिवालय में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से जानकारी ली कि यह इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कहां स्थापित किया जा सकता है। इस पर नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि इसके लिए नगर निगम के नये बनाए जा रहे कार्यालय में जगह निर्धारित है।

Advertisement

क्या है इंटेग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

-ट्रैफिक और यातायात प्रबंधन
-सीसीटीवी कैमरों और एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनाइजेशन सिस्टम) सिस्टम की मदद से सड़क यातायात पर निगरानी होगी। ट्रैफिक नियम उल्लंघनों की पहचान और ई.चालान जारी करेगा। रीयल टाइम ट्रैफिक डेटा के आधार पर सिग्नल और भीड़ नियंत्रण करेगा।
सार्वजनिक स्थानों व प्रमुख चौराहों व बाजारों में कैमरों की मदद से निगरानी तेज होगी। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को त्वरित अलर्ट व सहयोग देगा। महिला सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी (जैसे पैनिक बटन, सार्वजनिक स्थानों पर विशेष कैमरे) इंस्टॉल होंगे। कूड़ा उठाने वाले वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग होगी। सफाई के कार्यों की रीयल टाइम निगरानी और रिपोर्टिंग होगी। जल वितरण की निगरानी व लीकेज की पहचान और रीयल टाइम समाधान होगा। सीवरेज लाइन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की भी निगरानी हो सकेगी। आपात स्थितियों में त्वरित सूचना में मदद मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement