पंचकूला में स्थापित होगा एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र
चंडीगढ़ 9 जून (ट्रिन्यू)
पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) की तीसरी बैठक में पंचकूला शहर के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को स्थापित करने के साथ-साथ कई अन्य विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। यह बैठक आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई। प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 587.94 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दी। एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र को बढ़ती शहरी आबादी की जरूरतों को पूरा करने और स्मार्ट प्रौद्योगिकियों के माध्यम से शहरी शासन को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह केंद्र कुशल सार्वजनिक सेवा वितरण, वास्तविक समय की निगरानी और आपातकालीन प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगा। परियोजना की अनुमानित लागत 208.92 करोड़ रुपये है और इसे 9 महीने के भीतर लागू किए जाने की उम्मीद है।
बैठक में कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, नगर एवं ग्राम नियोजना तथा शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह, सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव आशिमा बराड़, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के मुख्य प्रशासक चन्द्रशेखर खरे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।