नगर निगम को डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था सुधारने के निर्देश
जगाधरी, 24 जनवरी (हप्र)
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शुक्रवार को कैल स्थित कचरा प्लांट का निरीक्षण किय और संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए कि कचरा प्लांट के साथ शिव धाम के सामने कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को खड़ी न करें। उसके सामने व आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था को सुधारने, चारदिवारी करने व श्री श्याम एसोसिएट लिफ्टिंग एजेंसी को कचरा पूरी तरह कवर करके ले जाने के निर्देश दिए। सुभाष चंद्र ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि कूड़ा उठाने वाली एजेंसी की सभी गाडि़यों के कागजात चैक करें, सभी गाडि़यों पर आगे-पीछे नम्बर प्लेट अवश्य लगी हो तथा पुरानी कंडम गाडि़यों को न चलने दें। उन्होंने कहा कि शहर से कूड़ा कचरा प्लांट को ले जाते समय ढक कर ले जाएं । उन्होंने कहा कि शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जागरूक करें तथा खूले व नालों में कचरा न डाले। सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करके डोर टू डोर आने वाले निगम के वाहन में डाले। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि बाजार से सामान खरीदने जाने वक्त घर से थैला या बैग लेकर जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, स्वच्छ भारत मिशन के मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन शर्मा, वीरेन्द्र सिंह ढुल मौजूद रहे।