For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राज्यों को दवाओं का बफर स्टॉक बनाने के निर्देश

06:26 AM Sep 11, 2021 IST
राज्यों को दवाओं का बफर स्टॉक बनाने के निर्देश
Advertisement

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (एजेंसी)

देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में वृद्धि के बारे में जानकारी दी गई। मोदी ने बैठक के दौरान देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। इस दौरान मोदी ने राज्यों को हर जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने को कहा। प्रधानमंत्री ने अगले कुछ माह के लिए वैक्सीन उत्पादन, आपूर्ति और पाइपलाइन की जानकारी ली। मोदी ने म्यूटेंट के उद्भव की निगरानी के लिए निरंतर जीनोम अनुक्रमण की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के आंकड़े संकेत देते हैं कि ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कह चुके हैं कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सतर्कता जरूरी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×