मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में सभी पार्कों में टर्शरी वाटर की सप्लाई शुरू करवाने के निर्देश

05:51 AM Nov 20, 2024 IST
पंचकूला में पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेते मेयर कुलभूषण गोयल। -हप्र

एस.अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 19 नवंबर
शहर के विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए महापौर कुलभूषण गोयल ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक रिपोर्ट ली गई।
पीएमडीए के चीफ इंजीनियर अमर सिंह ने बताया कि शहर की सभी मुख्य सड़कों के टेंडर लग चुके हैं और 20 करोड़ रुपए के सड़कों के टेंडर जारी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि होटल बेला विस्ता से लेकर सेक्टर 6-7 और 10-5 तक सड़क का कार्य पूरा हो चुका है।
औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि शहर के नालों के सौंदर्यीकरण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे सरकार के पास भेजा जा रहा है, जिसकी मंजूरी मिलते ही नालों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
महापौर ने पीएमडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए की शहर के सभी पार्कों में टर्शरी वाटर की सप्लाई शुरू करवाई जाए। शहर के जो नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं, उनकी तुरंत प्रभाव से सफाई करवाई जाए।
बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी जवाब तलब किया गया। शहर के अंदर बने गांव के सीवरेज के बारे में अधिकारियों ने बताया कि गांव अभयपुर में सीवरेज डालने का कार्य शुरू हो चुका है। फिलहाल अन्य गांव बुढनपुर, हरिपुर, रैली, रैला में यह कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिसे जल्दी शुरू करवाया जाएगा।
महापौर ने शहर के खाली प्लाटों और कमर्शियल साइट्स में खड़ी घास एवं झाडिय़ां को कटवाने के निर्देश दिए, तो एचएसवीपी के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए एक एजेंसी को टेंडर अलाट किया जाएगा। महापौर ने शहर में बागवानी में कचरा निस्तारण के लिए और एमआरएफ सेंटर के लिए जगह देने के निर्देश दिए।
महापौर ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग ही एक मात्र रास्ता है, इसलिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाए। इसके अलावा शहर में कई बड़े पार्क हैं, जहां पर ऐसी व्यवस्था हो सकती है।
महापौर ने कहा कि नगर निगम अपने खर्चे पर भी ऐसी मल्टीलेवल पार्किंग बनाने को तैयार है, जिसके लिए हरियाणा शारीरिक विकास प्राधिकरण को जमीन नगर निगम को ट्रांसफर करनी होगी। शहर में नाइट फूड स्ट्रीट का मुद्दा भी बैठक में उठा। महापौर ने कहा कि नगर निगम नाइट फूड स्ट्रीट मार्केट बनाने के लिए तैयार है।

Advertisement

Advertisement