For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मंडियों में उठान कार्य तेज करने के निर्देश

10:37 AM Apr 21, 2024 IST
मंडियों में उठान कार्य तेज करने के निर्देश
Advertisement

नरवाना, 20 अप्रैल (निस)
एसडीएम अनिल कुमार दून ने शनिवार को दनौदा कलां, बेलरखा तथा नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड का दौरा किया और गेहूं खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उठान प्रक्रिया की धीमी गति पर असंतोष जताया और सभी खरीद एजेंसियों के एजेंटों को उठान कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। एसडीएम ने प्रत्येक मंडी में गेहूं की ढेरियों पर जाकर प्रक्रिया का मुआयना किया और मौजूद किसानों व व्यापारियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर उनके साथ सचिव मार्केट कमेटी पूजा, मंडी सुपरवाइजर कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश व टहल सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस बार मंडियों में गेहूं की बंपर आवक हो रही है। अब तक नरवाना उपमंडल में 8 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जबकि अभी तक 1 लाख 23 हजार 765 क्विंटल गेहूं का भी उठान हुआ है, जो उपेक्षाकृत कम है। उन्होंने बताया कि डीएफएससी ने 2 लाख 70 हजार क्विंटल से अधिक, हेफैड ने 3 लाख 64 हजार क्विंटल से अधिक तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 1 लाख 45 हजार 854 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। साथ ही 15 हजार 775 क्विंटल गेहूं निजी ग्राहकों द्वारा खरीदी गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×