For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोशल मीडिया मंचों को गलत सूचनाएं हटाने के निर्देश

07:18 AM Oct 27, 2024 IST
सोशल मीडिया मंचों को गलत सूचनाएं हटाने के निर्देश
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी)

Advertisement

विमानन कंपनियों को उनके विमानों को बम से उड़ाने की मिलने वाली फर्जी धमकियों की बढ़ती संख्या के बीच सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें और निर्धारित कठोर समयसीमा के भीतर गलत सूचना को तुरंत हटा दें या उस तक पहुंच को बाधित करें। केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया मध्यस्थों का दायित्व है कि वे अपने मंच के किसी भी उपयोगकर्ता की ओर से किए गए किसी भी अपराध की अनिवार्य रूप से शिकायत करें। इनमें भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता या सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के इरादे से किए गए अपराध भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि आईटी नियमों के तहत वे सूचनाएं उपलब्ध कराने तथा जांच एजेंसियों को 72 घंटे तक की निर्धारित समय सीमा के भीतर सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement