For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़कों पर बेसहारा गाय को गौशाला पहुंचाने के निर्देश

08:40 AM Jun 11, 2025 IST
सड़कों पर बेसहारा गाय को गौशाला पहुंचाने के निर्देश
Advertisement

फरीदाबाद, 10 जून (हप्र)
डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलास्तरीय समिति की एक बैठक हुई, जिसमें बेसहारा पशुओं की देखभाल एवं उनके रख-रखाव को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में यदि कोई भी बेसहारा पशु सड़कों, मुख्य मार्गों या सार्वजनिक स्थानों पर घूमता पाया जाता है, तो उसे चिन्हित स्थलों या गो-आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की खुले में आवाजाही से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, जिससे पशुओं के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न होता है। उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ऐसे स्थलों की पहचान करें जहां स्थायी गौशालाओं का निर्माण किया जा सके। इस प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं एवं पशुपालन विभाग का सहयोग सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता पशु कल्याण के साथ-साथ जन सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement