सभी सड़कों की रिपेयर 31 तक करने के निर्देश
पंचकूला,11 अक्तूबर (हप्र)
महापौर कुलभूषण गोयल ने चुनाव आचार संहिता हटने के बाद शुक्रवार को नगर निगम, पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ली। जिसमें अलग-अलग विकास कार्यों पर चर्चा की गई । गोयल ने शहर में चल रहे विकास कार्यों को संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों को आपस में तालमेल बिठाने के निर्देश दिए। गोयल ने कहा कि सड़कों के जितने भी मरम्मत कार्य चल रहे हैं, उन्हें 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाए। अधिकारियों ने महापौर को बताया कि मनसा देवी कंपलेक्स सिंहद्वार के पास बन रही सड़क की रिपेयर का कार्य शुरू हो गया है।
इसके अलावा सेक्टर 17, सेक्टर 6, 7, सेक्टर 8, 9, 10 की पार्किंग, सेक्टर 25, 26 की सड़कों के रिपेयर के कार्य भी चल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरास की मरम्मत भी काफी हद तक पूरी हो गई है। बैठक में सेक्टर 12, 20 और गांवों में बन रहे सामुदायिक केंद्रों के संबंध में भी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।