मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रतिबंधित दवाएं बिना पर्ची के न बेचने निर्देश
डबवाली, 13 जनवरी (निस)
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि नशों से पीड़ित सीमावर्ती क्षेत्र डबवाली को पुलिस जिला बनाने के पश्चात नशा के विरुद्ध पुलिस के प्रयास बड़े स्तर पर जारी हैं।
पुलिस जिला गठन से संसाधन में बढ़ोतरी से नशों पर कार्रवाई में पुलिस को शुरुआती सफलता भी हासिल हुई है। नशों को जड़ से उखाड़ने के लिए गांव व वार्ड स्तर को यूनिट मान कर नशा मुक्त आभियान को क्रमवार आगे बढ़ाया जायेगा।
वे पुलिस जिला बनने के डबवाली में पहले दौरे के मौके पर सिटी थाना में शनिवार को पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इस अवसर पर हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव व डबवाली के पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह भी मौजूद थे।
महानिदेशक ने मेडिकल नशों को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि प्रतिबंधित दवाएं आसानी से न मिलने से नशे पर जल्दी अंकुश लगाया जा सकेगा, जिसके लिए मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रतिबंधित दवाएं बिना डॉक्टर की पर्ची के न बेचने के निर्देश दिए गये हैं।
मेडिकल नशों पर छापेमार कार्रवाई में ड्रग कंट्रोलर तंत्र से अग्रिम सूचना लीकेज की समस्या के चलते पुलिस विभाग में अलग से ड्रग कंट्रोलरों की स्थायी नियुक्ति के सवाल पर महानिदेशक ने कहा कि यह एक प्रशासनिक विषय है, स्वास्थ्य एक अलग विभाग है, इस विषय पर विचार किया जा सकता है। सरकार द्वारा नयी भर्ती से सिरसा व फतेहाबाद जिला में अब छह जिला ड्रग कंट्रोलर तैनात हैं। उन्होंने बिना किसी मेडिकल स्टोर के खुले झोलों में प्रतिबंधित मेडिकल दवाएं बेचे जाने के सवाल पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने जल्द ही जन सहयोग से क्षेत्र को नशे से मुक्त करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक क्राइम राजीव सिंह, उप पुलिस अधीक्षक डबवाली राजेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली गुरद्धयाल सिंहम सीता थाना के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।
अधिकारियों संग की बैठक
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को पुलिस जिला डबवाली के एसपी कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पुलिस लाइन, एमटी ब्रांच, लिपिक कक्ष, ग्राउंड व सिटी थाना का निरीक्षण किया। महानिदेशक ने पुलिस जिला को सभी प्रशासनिक सुविधाएं जल्द उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।