मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को प्रभावी बनाने के निर्देश

08:26 AM May 04, 2025 IST

चंबा, 3 मई (निस)
जिला चंबा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग और बिक्री पर प्रभावी रोकथाम को लेकर निगरानी प्रणाली को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं से संबंधित दिशा-निर्देशों की अनुपालना को लेकर बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। डीसी ने सभी एसडीएम से उपमंडल स्तर पर कार्यों की लगातार समीक्षा करने करने को कहा। उन्होंने संबंधित उपमंडलीय पुलिस अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, नगर परिषद तथा नगर पंचायत के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों को स्थानीय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से बैठक कर निर्धारित दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement