गुरु नानक इंस्टीट्यूट के ट्रस्टियों पर लगे करोड़ों के गबन के आरोपों की जांच के निर्देश
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 4 अप्रैल
हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण भवन व सड़कें विभाग के मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने आज शहर पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की और एजेंडे में शामिल 12 शिकायतों को सुना। इनमें से 8 का मौके पर ही समाधान किया और 4 शिकायतों के लिए निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी अजय सिंह तोमर, एसपी सुरेंद्र भौरिया, निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता समेत कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में गुरु नानक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट मुलाना में ट्रस्टियों के खिलाफ लगे करोड़ों रुपये के गबन के आरोपों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने एसपी को निर्देश दिए कि इस मामले में लीगल ओपिनियन लें और जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। डेयरी कॉम्पलेक्स खतौली में गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधान के लिए मंत्री ने भाजपा पदाधिकारी रितेश गोयल व निगम अधिकारियों के साथ मिलकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। निर्मला देवी निवासी गांव रतनहेड़ी के साथ प्लाॅट के सौदे में की गई धोखाधड़ी को लेकर पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि कोर्ट में आरोपी के खिलाफ मजबूती से पैरवी करें और कोर्ट की आगामी तिथि उपरांत मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करें।
तलरेहड़ी रांगडान बराड़ा में पूर्व सरपंच द्वारा वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 4 लाख की राशि हड़पने के मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए। उन्हाेंने कहा कि यदि ग्राम सचिव की भी इसमें संलिपत्ता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करें।
वक्फ संशोधन बिल पिछड़े मुस्लिमों के लिए फायदेमंद
मंत्री रणबीर गंगवा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसले लेने का काम किया जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल का वह स्वागत करते हैं। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने 3 तलाक से मुस्लिम बहनों को आजादी दिलाने का काम किया, उसी तरह से वक्फ संशोधन विधेयक और मुस्लमान वक्फ-निरसन विधेयक तमाम दबे और पिछड़े मुस्लिम भाई-बहनों के कल्याण के लिए एक बड़ी पहल हैं। यह बिल मुस्लिम भाइयों के हित के लिए उठाया गया है, जिसकी वे भी प्रशंसा कर रहे हैं। विपक्ष के लोग विशेषकर कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। पहले भी उन्होंने राम मंदिर निर्माण का, धारा 370ए खत्म करने का विरोध किया था। विपक्ष का काम केवल लोगों को गुमराह करने का है और यह उनकी आदत में शुमार हो गया है।