मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कचरा प्वाइंट्स पर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

10:58 AM May 28, 2024 IST
गुरुग्राम में सोमवार को अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ बलप्रीत सिंह सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट का दौरा करते हुए। - हप्र

गुरुग्राम (हप्र) : गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने तथा नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के लिए निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के प्रभावी परिणाम सामने आ रहे हैं। अभियान के तहत एक ओर जहां गारबेज वर्नेबल प्वाइंट नियमित रूप से साफ हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सभी जोन में बने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से भी अब नियमित कचरा उठान सुनिश्चित हो रहा है। सोमवार को अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने चारों जोन में बने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट्स का निरीक्षण किया। वे सबसे पहले खांडसा में संचालित सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्वच्छता विंग के अधिकारियों से कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन आने वाले कचरे का उठान उसी दिन कर दिया जाए तथा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पूरी तरह से साफ रहे। उन्होंने यहां पर सीवरेज रिसाव की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए मौके पर ही संबंधित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए। वो कार्टरपुरी कामधेनू गौशाला के पास बने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर भी पहुंचे। इसके बाद वे प्रेमपुरी झाड़सा तथा वाटिका चौक स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पहुंचे।

Advertisement

Advertisement